प्याज और टमाटर को काट लिया है और जीरा, गोलकी, अदरक, लहसुन और मिर्ची को पीसकर पेस्ट बना लिया है। अब रेसिपी बनाने का सारा मसाला तैयार है। इसी बीच, हमारे अंडे भी अच्छे से उबल चुके हैं। इसे कढ़ाई से निकालकर ठंडा होने देते हैं।
अब उबले हुए अंडों को पनीर की तरह काटते हैं। अंडे को छोटे-छोटे क्यूब्स में काट लिया है। अब हम इन्हें हल्का फ्राई करेंगे। कढ़ाई में सरसों तेल डालकर उसे गरम करते हैं और फिर इसमें अंडे डालते हैं। सभी अंडों को हल्का सुनहरा होने तक फ्राई कर लिया है।